Namaste Saasu Ji Movie Review in 2024
Namaste Saasu Ji Movie Review in Hindi: नमस्ते सासू जी दोस्तों यह एक पारिवारिक फिल्म है, और इस फिल्म को आप देखने के बाद सच में रो देंगे क्योंकि इस फिल्म की कहानी के बारे में अगर हम बात करें तो इस फिल्म की कहानी की शुरुआत एक गरीब घर के लड़के से शुरू होती है दरअसल उसके पिताजी के ऊपर काफी कर्ज हो गया होता है.
जो कि उसी गांव के प्रधान उस लड़के के पिता को ₹10 लाख कर्ज दिए हुए होते हैं और लड़का जो लड़का जो होता है अपने घर की जिम्मेदारियों को समझकर वो मुंबई कमाने चला जाता है काफी दोस्तों के साथ मिलकर व मुंबई कमाने चला जाता है काफी प्रयास करता है,
काफी मेहनत करता है लेकिन उतना पैसा जुटा नहीं पाता फिर उसके मन में यह बात आता है कि मैं जिस काम को कर रहा हूं इसमें काफी कम सैलरी है
, अगर मैं इससे अच्छा कोई अपना खुद का काम करूं जिससे मुझे काफी ज्यादा मुनाफा होगा भले ही शुरू में मुझे दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन मैं अच्छा मुनाफा कमा पाऊंगा दरअसल वो लड़का जो है ऑटो चलाने लगता है,
ऑटो भाड़े पे लेता है और ऑटो चलाने लगता है दिन रात मेहनत करने के बाद तमाम पैसे कमाता है. लेकिन दोस्तों उसी समय उसको प्यार भी हो जाता है, जो कि इस फिल्म की अभिनेत्री यामिनी सिंह है उनसे उनको प्यार हो जाता है लड़का जो है. अपने काम पे फोकस रखता है तमाम सभी लोगों का हेल्प करता है, और यामिनी सिंह उनको चाहने लगती हैं और धीरे-धीरे वो एक दूसरे के करीब आने लगते हैं.
हालांकि लड़का जो होता है यानी उस लड़के के रूप में आप अभिनेता को गौरव झा के रूप में जानते हैं तो गौरव झा को दोस्तों उनके ऊपर जिम्मेदारियां होती है तो उनको जिम्मेदारियां का एहसास होता है वो पैसे नहीं नहीं भेजते हैं घर पे लेकिन इन सारी उलझनों में वो आखिरकार पढ़ ही जाते हैं और शादी विवाह भी कर लेते हैं और यहां गांव में जो है.
उनके पिता जो धेश मिश्रा बने हैं धेश मिश्रा को काफी चिंता सताने लगती है कि आखिर मेरा बेटा है तो है कहां ना फोन करता है ना बातें होती हैं और ना ही पैसे भेज रहा है जो कि उनके अंदर काफी अंदर से वो टूटने लगते हैं और गांव का जो प्रधान होता है वो भी पैसे के लिए बार-बार इनके घर आने जाने लगता है दोस्तों आगे की कहानी हम अगले पार्ट में बताएंगे ये पार्ट वन है.