Bhabhi Ji Ghar Par Hai Bhojpuri Film Review
Bhabhi Ji Ghar Par Hai Bhojpuri Film Review

Bhabhi Ji Ghar Par Hai Bhojpuri Film Review: Bhabhi Ji Ghar Par Hai भोजपुरी Movie की अनोखी कहानी का रिव्यू देख हो जाएंगे मदहोश!

Bhabhi Ji Ghar Par Hai Bhojpuri Film Review in Hindi

Bhabhi Ji Ghar Par Hai Bhojpuri Film Review
Bhabhi Ji Ghar Par Hai Bhojpuri Film Review

Bhabhi Ji Ghar Par Hai Bhojpuri Film Review: आपन चूरी के आपन मजबूरी ना आपन ताकत सम रवा रोज गांव में घुमता तो उसे नाक ना कटेला ई घर हमार यहां जे भी रही हमरा हिसाब से रह के पड़ी बावा ऊचा कैलाश है.

चरित्र ऊचा ना हो जा नमस्कार दोस्तों कैसे हैं, आप लोग उम्मीद करते हैं सब ठीक ही होंगे तो दोस्तों जुड़े रहिए पोस्ट के अंत तक क्योंकि आज हम रिव्यू करेंगे भोजपुरी फिल्म भाभी जी घर पर है. कि ट्रेलर तो दोस्तों अगर एक लाइन में इस ट्रेलर का रिव्यू करें तो ट्रेलर ठीक-ठाक ही है.

मजा आया वहीं अगर बात करें फिल्म की कहानी की तो दोस्तों इस फिल्म का कहानी परिवारिक ड्रामा के साथ-साथ कॉमेडी के भरपूर तड़का देखने को मिलने वाले हैं वहीं दोस्तों इस फिल्म में इमोशनल एंगल भी डाला गया है जिसे भोजपुरिया दर्शक खूब पसंद करने वाले हैं.

वहीं दोस्तों इस फिल्म में देव सिंह के साथ रिंकू घोष मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं वहीं दोस्तों अगर बात करें इस फिल्म में एक्टिंग की तो दोस्तों देव सिंह और रिंकू घोस की एक्टिंग के बारे में क्या ही बात करें दोनों कलाकार ऐसे हैं. कि जो भी रोल इन दोनों को मिलता है.

उस रोल को काफी ईमानदारी से निभाता है वहीं गौरव झा सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर काफी अच्छा लग रहे हैं वहीं दोस्तों अगर बात करें इस फिल्म में डायरेक्टर की तो दोस्तों अजय कुमार झा ने इस फिल्म को डायरेक्ट वहीं अगर बात करें इस फिल्म में स्टार कास्ट की तो दोस्तों इसमें देव सिंह रिंकू घोस गौरव झा रक्षा गुप्ता श्वेता वर्मा और केके गोस्वामी जैसे एक्टर मुख भूमिका में नजर आने वाले हैं.

तो दोस्तों कुल मिलाकर अगर बात करें इस फिल्म के ट्रेलर की तो ट्रेलर ठीक-ठाक है. क्या बोला तूने लेकिन कहानी वही घिसी पिटी है. जो बाकी बस फरी फिल्मों में देखने को मिलते हैं. तो दोस्तों ये था मेरा राय आप लोग का क्या राय है. इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर आप हमें कमेंट में बता सकते हैं और आप लोग कितना एक्साइटेड हैं.

इस फिल्म को देखने के लिए आप हमें कमेंट में बता सकते हैं तो बस आज के लिए इतना ही मिलते हैं किसी और पोस्ट में कोई और टॉपिक के साथ अगर आपको ये पोस्ट थोड़ा भी अच्छा लगा हो तो पोस्ट को शेयर करें कमेंट करें.

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *