Premalu Movie Review in Hindi
Premalu Movie Review in Hindi

Premalu Movie Review in Hindi: Premalu Movie की अनोखी लव स्टोरी का रिव्यू देख हो जाएंगे हैरान!

Premalu Movie Review in Hindi Dubbed

Premalu Movie Review in Hindi
Premalu Movie Review in Hindi

 

Premalu Movie Review in Hindi: क्या हुआ पब्लिक जी थिएटर जाके फिल्म देखने का मन नहीं कर रहा या फिर फिल्में तो देखना चाहते हो लेकिन पिक्चर ही अच्छी रिलीज नहीं होती दोनों केसेस में मेरे पास आपके लिए एक-एक सॉल्यूशन है. दो ऐसी मूवीज बताऊंगी आज जिनको देखने के बाद इंडियन सिनेमा से दोबारा प्यार हो जाएगा तुम्हें और सिर्फ ऐसा नहीं कंटेंट कंटेंट ज़ीरो एंटरटेनमेंट वादा है.

मेरा दोनों फिल्में पूरी देखने के बाद हंसते-हंसते रोना पड़ेगा आपको रियल सिनेमा पावर पहली फिल्म जिसको डायरेक्ट ओटीटी पे सीधा घर में देख सकते हो आप थिएटर ना जाने वाले लोगों के लिए लॉटरी नहीं पूरा जैकपॉट है भैया प्रेम आलू जो रिलीज हुई है नई-नई ताजा-ताजा हॉट स्टार पे पिछले ही हफ्ते और सबसे बड़ी गुड न्यूज़ फिल्म को हिंदी डबिंग में भी इजली देख सकते हो तुम लेकिन क्यों देखनी चाहिए स्पेशल क्या है.

भाई जिसके लिए 3 घंटे इस फिल्म पे खर्च किए जाएं जवाब है. इमोशंस ऐसी कहानी जिसके हीरो आप खुद बनोगे लड़की का चक्कर बाबू भैया लव एट फर्स्ट साइट हो गया है लड़के को एकदम नए-नए शहर में बिल्कुल अजनबी लड़की से लेकिन हर लव स्टोरी बिना किसी विलन के पूरी कहां होती है, और इस कहानी की विलन यह लड़की खुद है जो ऑलरेडी अपने मन में सपनों का राजकुमार देख चुकी है और ज्यादा चौंकना नहीं चाहिए यह सुनकर कि उस राजकुमार की शक्ल दूर-दूर तक अपनी फिल्म के हीरो से 1 पर भी मैच नहीं करती प्यार ना सही तो दोस्ती ही कर लेते हैं.

कहानी थोड़ा आगे तो बढ़ेगी इसी बहाने साथ रहने की अपॉर्चुनिटी तो मिलेगी फ्रेंड जो क्या एक लड़का और लड़की कभी दोस्त हो सकते हैं? सवाल बहुत पुराना है लेकिन जवाब आज भी वही है. सेम टू सेम और इसी वजह से फिल्म में तगड़ा वाला कलेश हो जाता है, लेकिन एक ऐसा ट्विस्ट जो शायद किसी ने भी नहीं सोचा होगा ठीक थ्री इडियट्स के जैसे अपनी हीरोइन हीरो को ढूंढते हुए खुद चलके उसके सामने प्रकट हो जाएगी प्रेमालू की कहानी बाहर से रोड जितनी सीधी है लेकिन अंदर से पूरा भूल भ लेया जिसमें पास या फेल हीरो को नहीं आपको खुद होना पड़ेगा इमोशनल अत्याचार देख सकती हूं मैं कुछ लोग सोच रहे हैं. ऐसी कहानियां तो हजार बॉलीवुड फिल्मों में ऑलरेडी बन चुकी हैं.

तो ये लड़की साउथ की फिल्म जबरदस्ती हमें क्यों चिपका रही है सिर्फ 3 करोड़ का बजट और 131 करोड़ की टोटल कमाई फरवरी से लेकर अप्रैल तक थिएटर में फिल्म का टिका रहना और सारे शोज के बाहर हाउसफुल का बोर्ड प्रेम आलू को जितना इजी और सिंपल आप समझ रहे हो ये उतनी ही ज्यादा रिलेटेबल कहानी है. न घंटे कोई हीरो हीरोइन नहीं खुद की जिंदगी देखने वाले हो तुम 2024 की नंबर वन प्रॉफिट टेबल फिल्म बनना अगर इतना ही आसान होता तो हर कोई नहीं कर लेता प्रेमालू में जो स्पेशल है वो सुनकर नहीं देखकर समझ आएगा आपको हॉट स्टार हिंदी डन अब चलो गुरु दूसरी वाली फिल्म की बात कर लेते हैं.

जो उन लोगों की शिकायत दूर करेगी जिनके पास यह बहाना है. कि थिएटर में देखने लायक कोई फिल्म रिलीज ही नहीं हुई वसान गलक शेषम सिंपल वर्ड्स में ट्रांसलेट करूं तो इंग्लिश में इयर्स लेटर या फिर हिंदी में फिल्म का टाइटल होगा कई सालों बाद अब जितना मजेदार फिल्म का टाइटल है ना उतनी ही अतरंगी और मजेदार इस फिल्म की कहानी भी है, क्योंकि मैं और आप एक फिल्म के अंदर फिल्म बनते हुए देखेंगे दो मामूली इंसान एक साथ मिलकर बहुत बड़ा सपना देखते हैं एक ऐसी फिल्म बनाने का जिसको थिएटर से कम से कम 1 साल तक हटाने की हिम्मत कोई नहीं कर पाएगा एक दिमाग को उलझाने वाली कहानी लिख सकता है राइटर साहब तो दूसरा उस कहानी को दिल तक पहुंचाने वाला म्यूजिक बना लेता है कंपोजर सर जोड़ी बनती है.

स्ट्रगल शुरू होता है और मेहनत का फल फाइनली एक दिन मिल जाता है जब छोटे से कमरे में बड़ा सा सपना सच करने एक प्रोड्यूसर आता है चलो मान लेते हैं कि फिल्म बन गई लेकिन क्या वह सपना पूरा माना जाएगा अगर सपना देखने वाले दोनों दोस्त फिल्म बनने के बाद दोस्त ही ना रहे लड़ाई नहीं वर्ल्ड वॉर 3 होगा दोनों के बीच में और जैसा आप सोच रहे हो वैसा कुछ नहीं लड़की का चक्कर नहीं एक दोस्त ही दूसरे दोस्त का सपना नोच करर खा जाता है. लेकिन फिर से वही दिमाग घुमाने वाली एंडिंग थ्री डिट्स में जैसे रेंचो खो गया ठीक वैसे ही खोए हुए दोस्त को ढूंढकर 20 साल पुराने सवाल का जवाब लेना है.

फिल्म का क्लाइमैक्स ऐसा कि सीट पे बैठे-बैठे ही आंखों से आंसू निकल आएंगे आपके तीन घंटे जैसे मानो अपनी खुद की जिंदगी से ज्यादा इंपॉर्टेंट ये फिल्म बन जाएगी बचपन से जिन फिल्मों को देखकर आज हमें फिल्में देखने का शौक चढ़ा है ना बस वही यादें वापस लेकर आए ऐसा कंप्लीट सिनेमा बनाया है, और हां दोनों फिल्म बिल्कुल फैमिली फ्रेंडली है. कोई एडल्ट कंटेंट नहीं कोई वल्गर डायलॉग्स नहीं सिर्फ कहानी के दम पर आपको अपना फैन बना देंगी लेकिन बस ये दूसरी वाली फिल्म ओटीटी पे नहीं मिलेगी थिएटर जाके ही देख सकते हो बट एक्सपीरियंस ऐसा है.

ना जो शायद 20224 में दोबारा कहीं नहीं मिलेगा चॉइस आपकी तो बॉस अगली बार दिमाग में यह ख्याल आए ना कि फिल्म कौन सी देखूं कुछ अच्छा बनता ही नहीं ये दोनों फिल्में उसके बाद ये वाला पोस्ट शिकायत दूर होगी बाकी पोस्ट में कुछ पसंद आया हो या फिर कुछ शिकायत करनी हो तो मैं आपको मिलूंगी आपसे अगले पोस्ट में टेक केयर बाय बाय.

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *