Manjummel Boys Movie Review in Hindi
Manjummel Boys Movie Review in Hindi

Manjummel Boys Movie Review in Hindi: Manjummel Boys Movie का अनदेखा रिव्यू देख हो जाएंगे आप हैरान!

Manjummel Boys Movie Review in Hindi Dubbed

Manjummel Boys Movie Review in Hindi
Manjummel Boys Movie Review in Hindi

Manjummel Boys Movie Review in Hindi: बाबा रे बाबा रे यार नागपुर का हूं और आज नागपुर के थिएटर्स को गालियां देने का मन कर रहा है, कि मंजूम बॉयज जैसी मूवी इधर रिलीज ही नहीं की व्हाट अ वेस्ट ऑफ थिएटर अगर मंजूम बॉयज वहां ना लगे एनीवेज अब मैंने वो मूवी डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख ली है वो भी हिंदी डब्ड वर्जन में तो मेरा एक्सपीरियंस क्या था इस मूवी को देखते समय आइए बात करते हैं.

वेल हेलो मेरा नाम है हर्ष और हमारी मुलाकात बार-बार होगी कुछ दोस्त है, जो बेसिकली बचपन से ही लंगोटिया यार है तो एक दिन वो घूमने निकलते हैं ऐसे ही ट्रिप निकालते हैं, लड़के लड़के मिलके और चले जाते हैं. कोडाई कनाल और वहां पर भी गुना केव्स में जहां एक्स्ट्रा चुल के चलते सभी डिसाइड करते हैं. प्रोहिबिटेड एरिया में जाने की और इसके बाद जो होता है वही इस फिल्म की कहानी है.

वैसे बता दूं कि यह मूवी रियल लाइफ इंसिडेंट पर आधारित स्टोरी है जो कोची के पास मंजु मेेल गांव के लड़कों के साथ हुई थी जब वो वैकेशन के लिए कोड़ाई कनाल जाते हैं, और मूवी के लास्ट में ओरिजिनल मंजूम बॉयज के ट्रिप फोटोज वगैरह आप देख सकते हो ये एक सर्वाइवल थ्रिलर प्लस रेस्क्यू ऑपरेशन पर बेस्ड फिल्म है जिसमें पहले 30 मिनट तो आपको किसी तरह का थ्रिल वगैरह नहीं मिलेगा क्योंकि वहां उन दोस्तों का बैक ड्रॉप क्रिएट किया जाता है.

एंड 35 वें मिनट के बाद फिल्म जिस तरह से ग्रिप पकड़ लेती है अप टू द एंड ऑफ द रेस्क्यू ऑपरेशन आपका मुंह खुला का खुला रह जाएगा और आप अपने आप को सीट के एज पे पाओगे फॉर श्योर व्हाट एन इमोशन व्हाट एन एक्टिंग ये होती है. सर्वाइवल फिल्म जहां एक-एक बंदे के साथ आप खुद खुद इमोशनली जुड़ जाते हो जो बंदा नीचे गिरा हुआ है.

उसके साथ तो अलग ही इमोशनल अटैचमेंट हो जाएगा लेकिन जो उसे बचाने जा रहा है. या उसके सारे दोस्त जिस तरह से हार नहीं मानते आपको यह अंदर से फील करवाएगा कि क्या आप भी ऐसा करते है. हिम्मत आप में बट लिटरली ये मूवी आपके अंदर इमोशंस का सैलाब क्रिएट कर देगी और सोचने पर मजबूर कर देंगी कि सच्ची दोस्ती क्या होती है यार जहां पुलिस तक हार मान जाती है.

वहां दोस्ती आगे आती है ऐसे दोस्ती का एग्जांपल सेट करने वाली कहानी दिखाई गई है यह तो रहा एक तरफ बट जिस तरह से कोड़ाई कनाल एंड गुना केव उस का वो शॉट दिखाया गया है गुफा के अंदर का रेस्क्यू सीन क्रिएट किया गया है. भाई साहब वो बंदा गिरते हुए जैसे दिखाया गया है ना रूक आप जाएगी आपकी वटर सिनेमेट ग्राफी बाय दिस मलालम इंडस्ट्री एक से बढ़कर एक मूवीज आ रही है इस इंडस्ट्री से एंड मंजूम बॉयज इसी मलालम इंडस्ट्री का एक ऐसा नगीना है.

जो हमेशा चमकते रहेगा बॉक्स ऑफिस पर तो ऑलरेडी इसने कमाल कर दिया था करोड़ में बनी और 240 करोड़ के ऊपर कमा लिए जो मलालम इंडस्ट्री की वन ऑफ द हाईएस्ट ग्रॉसिंग मूवी बन चुकी है एंड ओटीटी पर भी यह पक्का कमाल करेगी मूवी टोटली फैमिली फ्रेंडली है. ना न्यूडिटी ना गालिया फैमिली के साथ देखो एक बार देखोगे बार-बार दूसरों को बताओगे कि यार ये मूवी नहीं देखी तो क्या देखा ओवरऑल देखते हुए मैं इस फिल्म को दूंगा 4.5 आउट ऑफ फाइव स्टार्स इट्स मस्ट वच फिल्म जाओ देखो और अगर देखी है. तो कमेंट करके जरूर बताना कि आपको यह मूवी कैसे लगी मिलते हैं अगले पोस्ट में बाय.

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *